Hindi, asked by adityayashkushwaha19, 3 months ago

आज गांधी जी के आदर्श पर साहित्य की भरमार है, लेकिन किसी को उनके आदर्श की गूँज सुननी हो,
तो वह सेवाग्राम आश्रम में स्थित गांधी जी की कुटिया में सुन सकता है। देश में स्थित कई अन्य आश्रम
भी उनकी याद दिलाते हैं, लेकिन 'सेवाग्राम' सबसे अलग है। यह कुटिया आज भी उसी रूप में मौजूद
है, जैसे वह गांधी जी के समय थी। विश्वविख्यात चिंतक इवान इलिच जब इस आश्रम में कुछ दशक
पहले आए, तो वे गांधी जी की कुटिया से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उनका कहना था, “मैं इस

() कुटिया के जरिए गांधी जी की दृष्टि को समझने का जितना प्रयास करता गया, उतना ही मुझे उनकी

सादगी, सफाई और सौंदर्यवृत्ति के दर्शन स्पष्ट होते गए। गांधी जी की कुटिया का संदेश है - सबके
साथ प्यार और बराबर का संबंध कायम करना।” जिन लोगों को गांधी जी की इस कूटिया का महत्व
समझ में नहीं आता और जो रहने के लिए बड़ी - बड़ी जगहों की तथा आलीशान भवनों की चाह रखते
हैं, वे अपने सचेतन भाग को अचेतन मकानात के हवाले सौंप देते है, तथा अपने शरीर का लचीलापन
और ज़िदगी की जिंदादिली दोनों को खो बैठते हैं।

(१) प्रस्तुत गद्यांश के अनुसार गांधी जी की कुटिया कहाँ स्थित है ?

( क ) सेवाग्राम आश्रम में ( ख ) वृंदावन गार्डन में
(ग ) शांतिनिकेतन में... (घ ) आनंद भवन में
(2) इवान इलिच कौन थे ?
( क ) प्रसिद्ध अर्धशास्त्री ( ख ) प्रसिद्ध चिंतक
(ग ) प्रसिद्ध नेता ( घ ) प्रसिदृध समाज-सेवक

(3) गांधी जी के आदर्श की गूँज कहाँ सुनी जा सकती है ?
(क ) गांधी जी के आदर्श पर लिखे गए साहित्य में ( ख ) गांधी जी के भाषण में

क। (ग) सेवाग्राम स्थित गांधी जी की कूटिया में (घ ) गांधी जी के लेखों में

(4) कौन-सी कूटिया आज भी उसी रूप में मौजूद है, जैसे वह गांधी जी के समय में थीं?

( क ) अहमदाबाद स्थित गांधी जी की कूटिया (ख ) दांडी स्थित गांधी जी की कूटिया

(ग) सेवाग्राम स्थित गांधी जी की कुटिया (घ ) वाराणसी स्थित गांधी जी की कुटिया
(5) 'विश्वविख्यात' शब्द में प्रयुक्त समास का नाम है -

(क ) द्वन्द समास (ख) तत्पुरुष समास (ग ) अव्ययीभाव समास (घ ) कर्मधारय समास​

Answers

Answered by asajaysingh12890
5

Answer:

(१) प्रस्तुत गद्यांश के अनुसार गांधी जी की कुटिया कहाँ स्थित है ?

( क ) सेवाग्राम आश्रम में

(2) इवान इलिच कौन थे ?

(ख ) प्रसिद्ध चिंतक

3) गांधी जी के आदर्श की गूँज कहाँ सुनी जा सकती है ?

(ग) सेवाग्राम स्थित गांधी जी की कूटिया में

(4) कौन-सी कूटिया आज भी उसी रूप में मौजूद है, जैसे वह गांधी जी के समय में थीं?

(ग) सेवाग्राम स्थित गांधी जी की कुटिया

(5) 'विश्वविख्यात' शब्द में प्रयुक्त समास का नाम है -

(ख) तत्पुरुष समास

Answered by loknadamjinaga1049
2

Answer:

Avika ji आप कौनसे क्लास में hai batao plz plz

Similar questions