Hindi, asked by ishika8211, 3 months ago

आज हमारे सामने वर्तमान युग की ऐसी भयानक समस्याएँ उपस्थित हैं जिनसे बचा नहीं जा सकता । प्रश्न यह है कि क्या हम सदा के लिए युद्ध बन्द करने की घोषणा कर सकते हैं या इसके विपरीत हम मनुष्य जाति को नष्ट करना चाहते हैं ।यदि हम सदा के लिए युद्ध बन्द कर दें तो हम एक ऐसे सुखी समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें ज्ञान और विज्ञान की सतत प्रगति हो सकती है । क्या इस आनंद के बदले हम विनाशक मृत्यु को इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम अपने झगड़े समाप्त नहीं कर सकते ? हम मनुष्य होने के नाते मनुष्यता के नाम पर यह प्रार्थना करते हैं कि आप सब कुछ भूल कर केवल अपनी मानवता को याद रखें ।यदि आप यह कर सकते हैं तो निश्चय ही नए और महान भविष्य के लिए रास्ता खुल सकता है ।किन्तु यदि आपको यह मंजूर नहीं है तो आपके सामने मानव मात्र की मृत्यु का संकट उपस्थित रहेगा। 1.1) लेखक किस समस्या की बात कर रहा है ? (1 अंक)

Answers

Answered by s14547aprachi13804
0

Answer:

आज हमारे सामने वर्तमान युग की ऐसी भयानक समस्याएँ उपस्थित हैं जिनसे बचा नहीं जा सकता । प्रश्न यह है कि क्या हम सदा के लिए युद्ध बन्द करने की घोषणा कर सकते हैं या इसके विपरीत हम मनुष्य जाति को नष्ट करना चाहते हैं ।यदि हम सदा के लिए युद्ध बन्द कर दें तो हम एक ऐसे सुखी समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें ज्ञान और विज्ञान की सतत प्रगति हो सकती है । क्या इस आनंद के बदले हम विनाशक मृत्यु को इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम अपने झगड़े समाप्त नहीं कर सकते ? हम मनुष्य होने के नाते मनुष्यता के नाम पर यह प्रार्थना करते हैं कि आप सब कुछ भूल कर केवल अपनी मानवता को याद रखें ।यदि आप यह कर सकते हैं तो निश्चय ही नए और महान भविष्य के लिए रास्ता खुल सकता है ।किन्तु यदि आपको यह मंजूर नहीं है तो आपके सामने मानव मात्र की मृत्यु का संकट उपस्थित रहेगा। 1.1) लेखक किस समस्या की बात कर रहा है ? (1 अंक)

Please mark me as brainliest

Answered by franktheruler
0

लेखक किस समस्या की बात कर रहा है?

लेखक युद्ध की समस्या की बात कर रहा है

  • लेखक चाहते है कि युद्ध सदा के लिए बंद करने की घोषणा की जाए। लेखक विश्व शांति चाहते है।
  • लेखक का कहना है कि क्या हम युद्ध बंद न करके सर्व मानव जाति का नाश करना चाहते है? क्यों हम विनाश के मार्ग कर चल रहे है जबकि हमें पर है कि युद्ध का मार्ग केवल विनाश का मार्ग है।
  • यदि युद्ध सदा के लिए बंद कर दिया जाएगा तो एक ऐसे समाज का निर्माण होगा जो सुखी होगा, जिसमें ज्ञान व विज्ञान की प्रगति होगी।
  • यदि युद्ध बंद न करके हम इस आनंद से वंचित रहना चाहते है तो हमें केवल मृत्यु प्राप्त होगी।
  • लेखक की यह इच्छा है कि सभी लोग एक बेहतर समाज का निर्माण करे जिसमें केवल प्रेम व प्यार हो, सभी आपसी मन मुटाव व झगडे भूलकर आपस में प्यार से रहे। इससे मानवता की जीत होगी। हम सभी के लिए नए भविष्य के मार्ग खुलेंगे।
  • यदि हमें यह राह पसंद नहीं तो हमे केवल मृत्यु प्राप्त होगी।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16660937

https://brainly.in/question/32552711

Similar questions