Hindi, asked by ningthoungambakaram, 5 months ago

आज हमारे सभ्यता किससे परेशान है ? ध्वनि-प्रदूषण किससे होता है ? हमारे कान
किन कारणों से खराब हो जाते है ?
3
)
r​

Answers

Answered by itzsoftboy5
3

Answer:

ट्रैफिक जाम में बेवजह हॉर्न बजाने से होने वाला ध्वनि प्रदूषण कान की नसों को खराब कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि 14 फीसदी आबादी ध्वनि प्रदूषण की चपेट में है। इससे कान में दर्द, सनसनाहट, भारीपन व्यक्ति की सुनने की क्षमता को प्रभावित कर रही है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर में सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ. देवेंद्र लालचंदानी, ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके कनौजिया ने मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों को बताया कि कानों की सेहत के लिए 26 डेसिबिल तक ध्वनि दुरुस्त है।

Similar questions