"आज जीत के रात,
पहरूए, सावधान रहना।
खुले देश के द्वार,
अचल दीपक समान रहना।
ऊँची हुई मशाल हमारी,
आगे कठिन डगर है।
शत्रु हार गया, लेकिन उसकी,
छायाओं का डर है।
शोषण से है मृत समाज,
कमजोर हमारा घर है।
किन्तु आ रही नई जिन्दगी,
यह विश्वास अपर है।
जन गंगा में ज्वार,
लहर तुम प्रवद्यमान रहना,
पहरूए सावधान रहना।
Answers
Answered by
5
Answer:
3शत्रु की छाया का अर्थ है कि शत्रु तो चला गया है परंतु फिर भी हमें उसकी छाया से सावधान रहना है अर्थात वह फिर से आ सकता है
Explanation:
Similar questions