Hindi, asked by vijaystar122, 1 year ago

आज की बचत कल का कल सुक, write an essay in this topic for 50 - 75 words​

Answers

Answered by pushpamitthu
6

आज की बचत कल का सुख:-

“आज की बचत कल का सुख”  इस वाक्य से तात्पर्य यह है कि , यदि हम वर्तमान मे समझधारी से धन का उपयोग करे एवं उसे बचाकर अपने पास जमा करे तो भविष्य मे वही धन हमारी सहायता करेगा । धन ,चाहे वह प्राकृतिक संपदा जैसे जल ,वन ,खनिज , जीवाश्म ईंधन हो या फिर मुद्रा , अगर आज बचत किया जाये तो आगे आने वाले समाया मे वह हमारे ही काम आएगा।

उदाहरण के लिए अगर हम आज कमाए हुए रुपयों को , थोड़ा थोड़ा बचा कर रखे तो  , आगे आने वाले समय मे वही धन हमारे लिए बहुत काम आएगा। हमे वही वस्तुएँ खरीदनी चाहिए , जिनकी हमे सही मायनों मे आवश्यकता हो ।  यही बात जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला , पेट्रोल , डीजल पर लागू होती है , अगर हम आज उसका उपयोग समझदारी से करे तो भविष्य मे भी वह हमारे लिए उपलव्ध होगा । धन का अपव्यय नहीं करना चाहिए ।

हम सभी को बचत करने का गुण सीखना चाहिए एवं अपने जीवन मे लागू करना चाहिए ताकि आने वाले समाया मे उसका सदुपयोग कर सके।


vijaystar122: thank u miss thanks a lot, ur essay is awesome
pushpamitthu: thanks
Similar questions