आज की भागदौड़ की दुनिया और व्यस्त जिंदगी में विश्राम के लिए समय निकालना स्वास्थ्य एवं कार्य-कुशलता के लिए बहुत आवश्यक है। अपने विचार लिखिए।
Answers
यह पंक्ति सत्य है , आजकल की भागदौड़ एवं प्रतिस्पर्धा से पूर्ण जिंदगी में रिश्ते नाते की अहमियत खत्म होते जा रही है | आज के समय में किसी के पास समय नहीं है सब अपनी-अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त है | घर के सदस्यों के लिए भी समय नहीं है | आज कल सब पैसा कमाना चाहते है , सब इसी में लगे है | अपने बच्चों और बुजुर्ग के लिए भी समय नहीं है | सब सुबह से शाम तक भागदौड़ में लग जाते है किसी के साथ कोई मतलब नहीं है | अब किसी को कोई रिश्तों से कोई मतलब नहीं है , किसी से कोई प्यार नहीं है | कोई किसी से मतलब नहीं रखना चाहता , कोई किसी की मदद नहीं करना चाहता | आज के माता-पिता तो बच्चों को मोबाइल दे कर उन्हें व्यस्त रखते है उन्हें भी पता नहीं होता रिश्तेदार क्या होते है , दोस्त क्या होते है | स्कूल से घर आना और फिर ट्यूशन जाना जिन्दगी बस यही तक सीमित रह गई है |
इन रिश्तों को सजाने के लिए प्रयास :
इन रिश्तों को सजाने के लिए हमें थोड़ा प्रयास करने की जरूरत है | हमें अपनी व्यस्त जीवन से थोड़ा सा वक्त निकलने की जरूरत है | यदि हम थोड़ा-थोड़ा वक्त देना शुरू कर दें तो सभी रिश्ते ठीक हो जाएंगे | हमें अपने लिए और सब के लिए वक्त निकालना होगा | पैसा तो जीवन में आता रहता है , पर रिश्ते ,अपने यह सब एक बार चले जाते है तो वापिस कभी नहीं आते | इसलिए हमें सब को समय देना चाहिए | घर पर बच्चों के साथ मिलकर बात करनी चाहिए , उनके साथ पढ़ाई के बारे पूछना चाहिए | छूटी के समय बहार घूमने जाना चाहिए | सभी रिश्तेदारों से मिलना चाहिए | सब के दुःख और ख़ुशी का ध्यान रखना चाहिए | सब को समय देने से अपना मन भी ठीक रहता है | जीवन में जो कोई टेंशन चल रही होती है , वह भी दूर हो जाती है | दोस्तों के साथ दुःख बाँटने से अपना दिल हल्का हो जाता है | मनुष्य जीवन एक बार मिलता इसलिए हमें सब को साथ रहना चाहिए और सब के लिए वक्त निकालना चाहिए | हमें यह ज़िन्दगी अच्छे से बितानी चाहिए | घूमने जाना चाहिए और ऑफिस के काम घर नहीं लाना चाहिए | घर आ कर बस घर के सदस्यों को वक्त देना चाहिए | हम सब धीरे-धीरे सब को वक्त देना करना शुरू कर देंगे तो सब दूरियां मिट जाएगी | सब मिलकर रहने लग जाएंगे | सब में आपसी प्रेम देखने को मिलेगा |
YOUR ANSWER IS IN THE ABOVE PICTURE