Hindi, asked by nuyalinggi7, 17 days ago

आज की मांहग ई’ पिषय पर 50 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखखए |

Answers

Answered by swaroopsangwan
1

Answer:

आज हमारे जीवन में महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण मांग और पूर्ति के बीच असंतुलन का होना हैं। जब हम किसी वस्तु की मांग करते हैं, तो उस वस्तु की पूर्ति पूर्णतया नहीं हो पाती है ऐसे में उस वस्तु की कीमत अपने आप दोगुनी हो जाती है। इससे सब की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है क्योंकि लोग बाग उन वस्तुओं की कालाबाजारी कम कीमत पर कर दोगुनी कीमत पर बेच देते हैं। सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ने के कारण प्रकृति का प्रकोप जैसे-बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि, भूकंप आदि हैं। यह सब महंगाई को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

Explanation:

please mark me as brainlest

Similar questions