Hindi, asked by Anshdahiya, 1 year ago

आज का मनुष्य लगातार पेड़ काट रहा है पेड. और मनुष्य के बीच होते संवाद अपने शब्दों में लिखों

Answers

Answered by aastha183
62
first part is marked with l second with ll .hope u like if so Mark it as brainilist
Attachments:

Anshdahiya: आपने बहुत अच्छा Answer diya h Thank you mam
Answered by MavisRee
27

                                 पेड़ और मनुष्य के बीच संवाद :

(पेड़ अपने साथी पेड़ों से ) अरे ! कुछ सुनाई दे रहा है क्या ? लग रहा न कुछ बैल गाड़ियों की आवाज़ कुछ ख़ट खट की आवाज़ ये रात का सन्नाटा?  

बाकी पेड़ (सहमते हुए ) : क्या हुआ दादा ! आपकी बात से हमारी भी नींद उचट गयी I क्या?फिर वन काटने वाले आ रहे हैं क्या ? हमलोग क्या करें दादा हम तो कहीं भाग भी नहीं सकते ,उड़ भी नहीं सकते I

आप ही कुछ उपाय निकाले I

बड़ा पेड़ :तुमलोग मुझपर विश्वास करते हो तो करो Iये तो सच है हमलोग नीरिह हैं और तुमने सच कहा की हमलोग कहीं भी जा भी नहीं सकते I मैं उनसे बात करके देखूंगा देखो टोर्च की रौशनी ,जीप की आवाज़I

(तब तक मनुष्य आ जाते हैं )

पेड़ : मैंने क्या गुनाह किया है ?आपलोग जब तब मुझे ही काटने आ जाते हो हम सबों को बर्बाद कर देते हो और काटना है तो मुझे पहले मुझे काट डालो I मेरे सामने मेरे बच्चों को मेरेनाती पोतों (अर्थात डालियों को ) मत काटो I

मनुष्य : साहब ! मुझे साहब ने भेजा है मुझे जंगले से कीमती लकड़ी चाहिए तुम सागवान हो उनके फर्नीचर में काम आओगे I  

पेड़ : अगर कटना है तो किसी फर्नीचर बनानें से अच्छा  है कि किसी की चिता की लकड़ी बनता I

(तब तक बाकी वृक्षों पर कुल्हाड़ियाँ चलने लगती हैं )  

पेड़ :कृपया मेरे बच्चों को मत उजाडो देखो !चीख रहे हैं चिल्ला रहे हैं बिलख रहे हैं हमारा क्या अपराध I हम तुम्हें शुद्ध हवा देते है I वर्ष हमारे ही वजह से होती है I तुमलोगों ने हमारी ऐसी विनाश लीला की है  ,आज तुम शुद्ध हवा पानी के लिए तरस रहे हो और ,और भी तरसोगे I हम तुम्हें फल देते हैं छाया  देते हैं I

मनुष्य :हमारे पास कोई उपाय नहीं है और समय भी नहीं है I

"एक कुल्हाड़ी तुम पर ही भारी ,हे ! मनुष्य झेलो विपदा सारी I "


Similar questions