आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के बारे में सलाह देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
11
Answer:
२५,आवाज़ कॉलोनी,
काशीपुर,
दिनांक:________
प्रिय भाई,
स्नेह!
कल ही मुझे तुम्हारे दोस्त का पत्र मिला।पत्र के माद्यम से यह जान कर मुझे अत्यंत दुःख हुआ की तुम्हारा पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लग रहा।तुम हर वक्त शैतानी करते रहते हो।तुम अपने इस व्यव्हार को बदल लो । यह बिलकुल भी ठीक आदत नहीं है।आशा करती हूँ तुम मेरी बात को सही तरीके से समझोगे और अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे अंक ला कर मम्मी- पापा का नाम रोशन करोगे
तुम्हारी bhai
Explanation:
pls mark me brainlist
Similar questions