Hindi, asked by harjeetsingh55152, 3 months ago

आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बताइए यदि पेड़ पौधे बोल पाते तो हमसे क्या क्या कहते एक अनुच्छेद रूप में लिखिए​

Answers

Answered by arkanshadan99
43

अगर पेड़-पौधे बोल पाते तो पेड़ों का पत्तियाँ हमसे कहती कि उन्हें सर्दी का मौसम बिलकुल पसंद नहीं हैं, क्योंकि इस मौसम में वह टूटकर गिर जाती है। पेड़ हमें बताते कि जब कोई उनकी टहनी को तोड़ता या काटता है तो उन्हें कितनी अधिक पीड़ा होती है। अतः वह हमसे पेड़ों को न काटने के लिए कहते।

Similar questions