Hindi, asked by domendrapujari2, 4 months ago

आज की परिस्थितियों में एक आदर्श व्यक्ति के जीवन की क्या-क्या विशेषताएं हो सकती है लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

mark as brilliant....

Attachments:
Answered by franktheruler
0

आज की परिस्थितियों में एक आदर्श व्यक्ति के जीवन की विशेषताएं :

  • आज परिस्थितियां पहले जैसी नहीं रही। इन परिस्थितियों में आदर्श व्यक्ति वहीं माना जाएगा जिसमें धीरज और सहनशीलता हो।
  • आज के युग में लोग पश्चिमी सभ्यता की ओर अधिक आकर्षित हो रहे है। उनके रंग ढंग व जीवन शैली अपनाने की होड़ में अधिक धन कमाना चाहते है तथा अधिक धन कमाने के लिए से उल्टे सीधे रास्ते अपनाते है।
  • एक आदर्श व्यक्ति में सबसे बड़ा गुण यह होगा कि वह स्वय को बेईमानी व भ्रष्टाचार से दूर रखे। ईमानदारी से बढ़कर कोई और धर्म नहीं।
  • लोग पैसे के लिए अपने असुल तोड़ देते है। यहां तक कि गलत व गैर कानूनी काम करने के लिए भी राजी हो जाते है।
  • एक आदर्श व्यक्ति समाज सेवी होना चाहिए। हमें दूसरो का दुख दर्द समझना चाहिए। नेकी के रास्ते पर चलकर व मेहनत करके दूसरो के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनना चाहिए

#SPJ3

Similar questions