आज के समाचार चैनलों की दुर्दशा को दर्शाते हुए समाचार पत्र के संपादक को 80 से 100 शब्दों में एक पत्र लिखें
Answers
आज के समाचार चैनलों की दुर्दशा को दर्शाते हुए समाचार पत्र के संपादक को पत्र
दिनाँक: 25 जनवरी 2021
सेवा में,
संपादक महोदय,
जनता टाइम्स,
दिल्ली
संपादक महोदय,
आज के समाचार चैनलों की दुर्दशा देखकर मन को बेहद दुख होता है, और साथ ही चिंता भी होती है कि समाचार चैनलों के इस रवैया से समाज और बच्चों के मन मस्तिष्क कितना दुष्प्रभाव पड़ता जा रहा है।
आज जो भी समाचार चैनल खोल कर देखो वहाँ पर एंकर चीखते-चिल्लाते दिखाई देते हैं।हर चैनल पर कोई ना कोई डिबेट शो होता रहता है, जिसमें लोग चिल्ला चिल्ला कर आपस में लड़ते रहते हैं। ऐसे समाचार चैनलों को देखकर कभी-कभी गुस्सा भी आता है।
हर समाचार चैनल का अपना एजेंडा है, कोई ऐसा समाचार चैनल दिखाई नहीं देता जो निष्पक्ष खबरें दिखाये। समाचार चैनलों का असली कार्य समाचार प्रस्तुत करना है ना कि अपने विचार। समाचार चैनल अपनी सुविधा के अनुसार खबरों को दिखाते हैं, जिससे दर्शक भ्रमित होते हैं। अब किसी भी समाचार चैनल पर विश्वास नहीं रह गया है कि वह निष्पक्ष खबरें दिखाये।
आज समाचार चैनलों में खबरों का कोई स्तर नही रह गया। खबरों के नाम पर बेतुके शो आते हैं। ऐसे समाचारों के लिए कुछ नियम कानून की आवश्यकता है, ताकि वह अपना अपना पत्रकारिता का अपनी असली कार्य ईमानदारी से करें।
धन्यवाद,
एक पाठक,
मोहित कश्यप
पंजाबी बाग,
दिल्ली
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और पत्र —▼
बिजली की अत्यधिक कटौती के विषय में संपादक को शिकायती पत्र लिखिए
https://brainly.in/question/32935575
बस में जेब कटने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र लिखिए
https://brainly.in/question/13707515
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○