आज के समाचार चैनलो की ददरशा को दशारते हए , समाचार पत के संपादक को 80 से100 शबदो मे एक पत ललखे।
Answers
Explanation:
सेवा में, प्रधान संपादक बेंगलूरु पत्रिका एम.जी. रोड बेंगलूरु – 560 001. विषय : जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु। महोदय, मैं आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय ‘समाचार पत्र’ के माध्यम से बेंगलूरु महानगर पालिके का ध्यान मोहल्ले में जल भराव की समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र को समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें। निवेदन है कि हलसूरु मोहल्ले में कई दिनों से सीवर बँद पड़े हैं। गंदा पानी गलियों एवं सडकों पर बह रहा है। निरंतर हो रही वर्षा ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। इस गंदे पानी में मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं। इससे बीमारियाँ फैलने का अंदेशा है। बीबीएमपी के अधिकारियों को इस समस्या की ओर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है। सधन्यवाद। भवदीय क ख गRead more on Sarthaks.com - https://www.sarthaks.com/613509/