Hindi, asked by deepakkumarmahato457, 4 months ago

आज के समय में संदेश भेजे जाने के माध्यम कौन-कौन से हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आज के समय में संदेश भेजे जाने के अनेक माध्यम विकसित हो गए हैं। तकनीक के इस युग में संदेश भेजने के तीव्र गति के साधन विकसित हो गए हैं। इन संदेश भेजने के माध्यमों में मोबाइल, इंटरनेट, टेलीफैक्स, टेलीफोन आदि हैं।

इन सभी संदेश भेजने के माध्यमों में मोबाइल संदेश भेजने का सबसे प्रचलित माध्यम है। इस माध्यम से संदेश को चंद सेकेंड में दुनिया के किसी हिस्से में पहुंचाया जा सकता है। मोबाइल यंत्र एक छोटा सा यंत्र होता है, इसे साथ में रखना भी कोई बहुत मुश्किल कार्य नहीं, इसलिए यह सबसे सुविधाजनक एवं सबसे लोकप्रिय संदेश का माध्यम है। इसके अलावा कंप्यूटर की सहायता से ईमेल आदि करके भी संदेश भेजे जाते हैं। प्राचीन पारंपरिक पत्र भेजने संदेश भेजने की विधाएं अब प्रचलन में कम होती जा रही हैं।

Similar questions