आज की शिक्षा संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखिए
Answers
Answer:
hi
Explanation:
औपचारिक पत्र :
इस श्रेणी के पत्रों को कई उपवर्गों में बाँटा जा सकता है; जैसे –
प्रधानाचार्य को लिखा जाने वाला प्रार्थना पत्र
कार्यालयों को लिखा जाने वाला प्रार्थना पत्र
शिकायत सुझाव संबंधी पत्र
संपादकीय पत्र
आवेदन पत्र
अन्य पत्र
इन पत्रों को लिखने का ढंग तथा इनकी भाषा-शैली में अंतर होता है। इन पत्रों का प्रारूप समझ लेने से पत्र लेखन में सुविधा होती है तथा परीक्षा में पूरे अंक लाए जा सकते हैं। आइए इनके प्रारूप और उदाहरण देखते हैं।
1. प्रधानाचार्य को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप
CBSE Class 9 Hindi A पत्र लेखन 1
प्रधानाचार्य के नाम पत्रों के कुछ उदाहरण
1. आप ज्वरग्रस्न हैं। डॉक्टर ने आपको तीन दिन आराम करने की सलाह दी है। इसका उल्लेख करते हुए अपने विद्यालय
के प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
उत्तरः
सेवा में प्रधानाचार्य जी
रा.व.मा. बाल विद्यालय नं. 1
श्रीनिवासपुरी, दिल्ली।
विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।
महोदय,
pls mark my answer has brilliant