आज की शोषण कारी शक्तियां पर अनुच्छेद
Answers
Answer:
Explanation:
आज की शोषणकारी शक्तियों के लिए आतंकवाद धार्मिक भेदभाव तथा पूंजीवाद महत्वपूर्ण कहे जा सकते हैं!
आतंकवाद का नाम सुनते ही मन में दहशत जाग उठती है समय बदल रहा है लोगों की सोच बदल रही है परंतु असामाजिक तत्वों की सोचो वही की वही अटकी हुई है आज यह विश्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती है किसी भी देश को आर्थिक व्यवस्था और उसकी सुरक्षा पर एक सवालिया निशान की भांति है आतंकवाद पहले इस पहले इसका स्तर छोटे-छोटे विभागों के लिए लड़ने वाले वर्गों तक सीमित था परंतु अब यह समस्त विश्व के भयंकर बीमारी की तरह उभर रहा है भयंकर अपराधियों के परस्पर सहयोग से आतंकवाद का नाम भी बीमारी उत्पन्न होती है यह लोकतंत्र सम्मान नहीं करता यह तो गोली के आधार पर शासन करने में विश्वास रखता है स्वतंत्रता और अपनी जायज मांगों को रखकर मनवाने में विश्वास रखता है इसके लिए दया ममता और अहिंसा जैसे सब खोखले हैं आतंकवाद जन आंतरिक विद्रोह से जन्म लेता है जब यह देश से बाहर व्यापक स्तर पर फैल जाता है तो आतंकवाद का रूप धारण कर लेता है अलकायदा और तालिबान गुट इसके सबसे बड़े उदाहरण है!