आज की तालीम भी इसी दौड़ में साथ दे रही है , मे निपात क्या है
Answers
is vakya me nipat (Bhi) hai..
I think it will help you.
“आज की तालीम भी इसी दौड़ में साथ दे रही है”
इस वाक्य में निपात “भी” है।
‘निपात’ से तात्पर्य हिंदी व्याकरण में प्रयुक्त उन शब्दों को कहतें हैं, जो वाक्य में अतिरिक्त बल लाने के लिये प्रयुक्त किये जाते हैं। इन शब्दों के प्रयोग से उस वाक्य में प्रयुक्त बात को विशेष बल मिल जाता है। ऐसे शब्दों को ‘निपात’ या ‘अवधारक’ कहते हैं।
उल्लेखनीय ये है कि ऐसे शब्दों को यदि वाक्य से हटा भी लें तो भी वाक्य पूर्ण और अर्थवान बना रहता है, बस उस वाक्य किसी बात पर दिया गया विशेष बल खत्म हो जाता है।
जैसे कि ऊपर के वाक्य में..
आज की तालीम भी इसी दौड़ में साथ दे रही है
में से निपात ‘भी’ को हटा लेते हैं, तो वाक्य अर्थवान रहेगा..
आज की तालीम इसी दौड़ में साथ दे रही है
लेकिन पहले वाक्य में ‘भी’ निपात का प्रयोग करके तालीम पर विशेष बल दिया गया है।
कुछ अन्य उदाहरण..
तुम्हें आज रुकना ‘ही’ पड़ेगा।
आपने ‘तो’ हद कर दी।
मैं ‘भी’ ये बात जानता हूँ।
नरेंद्र मोदी को देश का बच्चा-बच्चा ‘तक’ जानता है।