Hindi, asked by rekhakathait269, 8 months ago


'आज के युग में सप्मी का साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है। साक्षरता की आवश्यकता तथा इससे होने वाले लाभो को दृष्टि में रखकर एक प्रस्ताव
लिखिए । ( 250 शब्दों में)​

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

साक्षरता का अर्थ है साक्षर होना अर्थात पढने और लिखने की क्षमता से संपन्न होना। अलग अलग देशों में साक्षरता के अलग अलग मानक हैं। भारत में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपना नाम लिखने और पढने की योग्यता हासिल कर लेता है तो उसे साक्षर माना जाता है।

==साक्षरता दर ==

किसी देश अथवा राज्य की साक्षरता दर वहाँ के कुल लोगों की जनसँख्या व पढ़े लिखे लोगों के अनुपात को कहा जाता है। अधिकाँश यह प्रतिशत में दर्शाया जाता है। परन्तु कभी कभी इसे प्रति-कोटि (हर हज़ार पर) भी दिखाया जाता

Similar questions