Hindi, asked by pranavprachi6, 4 months ago

आज
का युग-विज्ञापन का युग पर निबंध लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
18

आधुनिक युग को विज्ञान युग के नाम से जाना जाता है । वैज्ञानिक प्रगति के कारण ही आज विश्व में कई ऐसे उपकरण बन पाए हैं जिससे सभी देश प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं । आज मानव ने विज्ञान की सहायता से कई सारे उपकरण जैसे मोबाइल फोन कंप्यूटर वाशिंग मशीन सिलाई मशीन पानी गर्म करने का गीजर हीटर आदि की खोज कर ली है । इन मशीनी उपकरणों के कारण हमारा दैनिक जीवन काफी सरल हो गया है । वैज्ञानिक प्रगति के कारण ही आज हम अपने घर में बैठे सारे काम समय पर निपटा लेते हैं जैसे खरीददारी , बिजली , पानी , फोन का बिल आदि भरना मीटिंग करना और परीक्षाओं के परिणाम देखना आदि । इसी के साथ साथ आज हम बैंकिंग भी घर बैठे कर सकते हैं । यह सब विज्ञान की ही देन है । आज के युग में विज्ञानिक उपकरणों का उपयोग इतना अधिक बढ़ गया है कि इन उपकरणों के बिना हमें अपने जीवन में कमी का एहसास होता है । विज्ञान की प्रगति के कारण ही आज हमारे पास चिकित्सा के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हो पाए हैं । आज बड़ी से बड़ी बीमारी का आसानी से इलाज किया जा सकता है । विज्ञान की उपलब्धियों के कारण ही जनसंख्या मृत्यु दर के आंकड़े में बहुत कमी आई

Similar questions