Hindi, asked by princy15146, 12 days ago

आज की युवा पीढ़ी को गुल्लू नामाक पाठ से क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?अपने शब्दों मैं लिखिए।​

Answers

Answered by siddharth6792
24

Answer:

गिल्लू कहानी हमें जीव-जन्तु पर दया का भाव रखने की प्रेरणा देती है। आज का मनुष्य जीव-जन्तुओं पर दया-ममता नहीं करता है। यह कहानी हमें बताती है कि उनमें भी हमारे समान भावनाएँ और जीवन होता है। हमें उनका सम्मान करते हुए उन्हें भी जीने के समान अवसर देना चाहिए।

Answered by XxProperPatollaxX
5

युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना, उसे अच्छे-बुरे की समझ करवाकर भी हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज की युवा आधुनिकता के रंग में अपने संस्कारों, नैतिकता और बड़ो का आदर करना भूल रही है। हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। जहां पर बच्चा गलत करता है उसे टोकना चाहिए।

Hope its helpful.

Similar questions