Hindi, asked by s6a1571gunjan03156, 2 months ago

आज के युवा वर्ग के सपने

Please answer in 150 words
language - hindi​

Answers

Answered by Robin0071
4

Explanation:

देश में पिछले कुछ वर्षों में आएसामाजिक-आर्थिक बदलाव ने युवा पीढ़ीके जीवन में भारी उथल-पुथल मचा दीहै। उसके सामने संभावनाओं के नएदरवाजे खुले हैं। उसकी आशाओं-आकांक्षाओं को असीमित विस्तार मिलाहै, पर उसके सपने भी टूट रहे हैं। आजका युवा अनजाने में ही एक ऐसी दौड़में शामिल हो गया है, जो महज समृद्धिकी दौड़ नहीं है, बल्कि पहचान कायमकरने की भी दौड़ है। वह किसी भीकीमत पर सफल होना चाहता है।लेकिन थोड़ी ही दूर के सफर के बादउसे लगता है कि रास्ता इतना आसानऔर मंजिल इतनी पास नहीं है। वहअपने आगे एक अंतहीन सी कतारदेखता है। पीछे रह जाने का अहसासउसे डराता है। आज हर वर्ग का युवाकिसी न किसी रूप में इस कवायद मेंशामिल है। सबके अपने दबाव हैं, अपनेतनाव हैं। यही वजह है कि आज युवकोंकी एक बड़ी संख्या हताशा औरमनोरोगों का शिकार भी हो रही है। कुछयुवक अपराध की अंधी गलियों में भीभटक रहे हैं। समाज हतप्रभ उन्हें देखरहा है। किसी को कोई समाधान नहींसूझ रहा। तेजी से बदल रहीपरिस्थितियों में असाधारण दबाव झेलरही हमारी युवा पीढ़ी की मनोदशा परकेंदित है इस बार का फोकस

Similar questions