Hindi, asked by rohitsingh9014, 9 days ago

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ उसने भी हँसके कहा दूसरा कौन है तेरे साथ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

teri chapal jo tere sath rehti he magar mandir me nahi

aur teri parchai tere sath rehti he magar andere me nahi

Answered by franktheruler
0

दी गई पंक्तियों का निम्न प्रकार से भाव स्पष्ट किया गया है

  • परछाई हमेशा हमारे साथ रहती है, यदि हम परछाई से पूछे कि साथ साथ क्यों चलती हो? तो परछाई कहेगी कि मेरे सिवाय कौन तेरे साथ रहता है? कहने का अर्थ है कि चाहे हम खुश हो या दुखी , हमारी परछाई हमारे साथ रहती है, और कोई रहे या न रहे।
  • कहते है कि दुख में केवल आपकी परछाई आपके साथ रहती है। यह दुनिया मतलबी लोगो से भरी पड़ी है, यहां कोई किसी का साथ नहीं देता । सुख में तो सभी साथ होते है लेकिन दुख में कोई हमारा साथी नहीं होता।
  • हमारी परछाई हमें यह सीख दे रही है कि हम इस संसार में अकेले है , उस परमात्मा के सिवाय कोई हमारा अपना नहीं है। अतः हमें इस संसार में रिश्ते अवश्य निभाने चाहिए किन्तु अपना ध्यान हमेशा प्रभु में लीन करना चाहिए।

#SPJ3

Similar questions