आज माटी वाली बुड्ढे को कोरी रोटियाँ नहीं देगी - इस कथन के आधार पर माटी वाली के हृदय के भावों को अपने शब्दों में लिखिए।
Answers
Answered by
126
उत्तर :
माटी वाली अपनी आर्थिक दृष्टि से मजबूर है। वह बहुत गरीब है और चाहकर भी अपने बुड्ढे पति के लिए ठीक से रोटी नहीं कमा पाती। उसका पति बुड्ढा और कमजोर था इस कारण वह काम नहीं कर सकता था। आज माटी वाले के पास तीन रोटियां थी । उसके पास मिट्टी बेचने से मिले कुछ पैसे भी थे। उसने एक पाव प्याज खरीदे और सोच लिया कि वह उन्हें कूटकर जल्दी-जल्दी तल लेगी और बुड्ढे को दो रोटियां खाने को देगी। माटी वाली के हृदय में अपने पति के लिए बहुत गहरा लगाव था। वह उसकी पीड़ा को समझती थी पर चाह कर भी उसकी भूख और कष्ट को दूर नहीं कर पाती थी। उसका इस दुनिया में अपने बुड्ढे पति के अलावा कोई और नहीं था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
माटी वाली अपनी आर्थिक दृष्टि से मजबूर है। वह बहुत गरीब है और चाहकर भी अपने बुड्ढे पति के लिए ठीक से रोटी नहीं कमा पाती। उसका पति बुड्ढा और कमजोर था इस कारण वह काम नहीं कर सकता था। आज माटी वाले के पास तीन रोटियां थी । उसके पास मिट्टी बेचने से मिले कुछ पैसे भी थे। उसने एक पाव प्याज खरीदे और सोच लिया कि वह उन्हें कूटकर जल्दी-जल्दी तल लेगी और बुड्ढे को दो रोटियां खाने को देगी। माटी वाली के हृदय में अपने पति के लिए बहुत गहरा लगाव था। वह उसकी पीड़ा को समझती थी पर चाह कर भी उसकी भूख और कष्ट को दूर नहीं कर पाती थी। उसका इस दुनिया में अपने बुड्ढे पति के अलावा कोई और नहीं था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
35
माटी वाली एक विवश पत्नी है । उसका पति बूढ़ा है । वह कम करने योग्य नहीं है। वह पूरी तरह से अपनी पत्नी पर निर्भर हो चूका है। माटी वाली उसका बहुत ख्याल रखती है । अब उसका स्नेह वात्सल्य और करुणा में बदल गया है ।
माटी वाली के पास अपने भाग्य के बारे में सोचने का समय नहीं था , क्योंकि उसके पास सबसे बड़ी मज़बूरी थी अपना और अपने बूढ़े पति का पेट भरना ।
माटी वाली कहानी एक वृद्ध महिला की है , जो टिहरी शहर के पास रहती है । उसका पति बूढ़ा है । वह अब काम नहीं कर सकता ।
माटी वाली की रोजी रोटी का साधन सिर्फ माटीखाना है ।
वह रोज कमाती है तथा रोज खाती है ।
अब उसका अपने पति के लिए स्नेह वात्सल्य प्रेम में बदल गया है ।
एक दिन वह घर लौटती है और पाती है की उसका पति मृत है ।
तभी शहर में बाढ़ आ जाती है और उसका घर खली करा दिया जाता है । उसके पास अब कुछ नहीं बचा सिवाय रोने के ।
#Have A Great Future Ahead !!
माटी वाली के पास अपने भाग्य के बारे में सोचने का समय नहीं था , क्योंकि उसके पास सबसे बड़ी मज़बूरी थी अपना और अपने बूढ़े पति का पेट भरना ।
माटी वाली कहानी एक वृद्ध महिला की है , जो टिहरी शहर के पास रहती है । उसका पति बूढ़ा है । वह अब काम नहीं कर सकता ।
माटी वाली की रोजी रोटी का साधन सिर्फ माटीखाना है ।
वह रोज कमाती है तथा रोज खाती है ।
अब उसका अपने पति के लिए स्नेह वात्सल्य प्रेम में बदल गया है ।
एक दिन वह घर लौटती है और पाती है की उसका पति मृत है ।
तभी शहर में बाढ़ आ जाती है और उसका घर खली करा दिया जाता है । उसके पास अब कुछ नहीं बचा सिवाय रोने के ।
#Have A Great Future Ahead !!
Similar questions
Physics,
7 months ago
Biology,
7 months ago
Math,
7 months ago
English,
1 year ago
Computer Science,
1 year ago