Hindi, asked by sd20241610, 2 months ago

आज पांचवीं कक्षा के रिजल्ट का दिन था । मैं और माहिल पास हो गए । मैं बहुत खुश हूँ ... साथ - साथ दुखी भी । क्योंकि मैं कल से साहिल से मिल नहीं पाएगी । अगले साल वह अजमेर जाएगा । उसे घर से दूर एक होस्टल में अकेला रहकर पढना पडेगा । आज तक कितनी खुशी थी । बारिश के मौसम में माहिल के साथ बीरबहूटियों को खोजकर कितने बिताए । कल से किसके साथ लंगडी टाँग खेलू ? जाते समय उसकी आँखें लाल थीं और उसमें पानी भर गया था । मेरा विश्वास है कि वह भी दुखी है । क्योंकि हमारी दोस्ती उतनी मख्त थी ।

Answers

Answered by janwajanwa0
0

Explanation:

पुरुष और महिला के दोपहर लक्षणों में अंतर बताइए

Similar questions