Hindi, asked by shahjil09, 6 months ago

आज प्रकृति का सन्तुलन क्यों बिगड़ा हुआ है? ​

Answers

Answered by zain1792
0

Answer:

चीन से एक समाचार है। एक परिवार-एक बच्चे की नीति बरसों पहले लागू करने वालों ने एक और कानून बनाया है- एक घर-एक कुत्ता। सबब है रैबीज की संभावित महामारी की रोकथाम। नियंत्रण यदि आँकड़ों के जरिए ही माना है तो यह एकदम ठीक है। किसी घर में दो के बजाए एक ही पालतू श्वान रह जाता है तो रैबीज की संभावना अपने आप पचास फीसदी कम हो जाती है। यह बेकार तर्क है। रैबीज के विषाणु फैलाने में पालतू के बजाय आवारा कुत्तों की भूमिका अधिक रहती है। चीन जहाँ मनुष्य की भूख या स्वाद के आगे आकाश के परिंदे भी बच नहीं पाए हैं, वहाँ सड़कों पर कुत्ते आजादी से घूमते होंगे यह कल्पना करना जरा कठिन है।

Similar questions