आज सारा संसार फैशन का दीवाना है इसके ऊपर निबंध
Answers
Explanation:
आज के इस जमाने में फैशन का बड़ा महत्व रहता है. फैशन की दुनिया में कई उपकरणों को हम ले सकते है जैसे चश्मा, मेट्रो माल और मल्टीप्लेक्स के बढ़ते उपयोग युवाओं में फैशन की चाह पैदा करते हैं.
फैशन की दुनिया रंगीन मानी जाती है इसमें समय समय से बदलाव होते जा रहे है. जो पहनावा आज प्रचलित है वह कई वर्षों के बाद उसका प्रचलन न हो.
गरीबों के पास पैसों की कमी के कारण इसे खरीद नहीं पाते परन्तु फैशन के कपड़े ज्यादा समय तक नहीं रहते कपड़ों के ज्यादा उपयोग से मौसम में भी प्रभाव पड़ता हैं.
सभी फैशन डिजायनरों का उद्देश्य कपड़ों के माध्यम से उपभोक्ता के सौन्दर्य में वृद्धि कर उन्हें संतुष्ट करना होता है. कपड़े के डिजाइन करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है कि इसे किस मौसम या किस अवसर पर पहनना हैं.
फैशन के अनुसार लोग छोटे छोटे कपड़ों के प्रति आकर्षण काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं. जिससे पहनने या न पहनने में कोई अंतर् नहीं माना जाता हैं. संस्कृति के दृष्टिकोण से इसे सही नहीं ठहराया गया.
व्यक्ति ऐसे कपड़ों को खरीदने से पहले ये जरुर सोच लेना चाहिए कि इससे समाज में उसके व्यक्तित्व के प्रति कोई नकारात्मक दृष्टिकोण विकसित न हो. फैशन की दुनिया ग्लेमैर की दुनिया है. यह बाहर से दिखने में जितनी आकर्षक होती है उतनी ही भीतर से संघर्ष एवं शोषण छिपा होता हैं.यह दुनिया प्रसिद्धि तो देता है इसके लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ता हैं.
Answer:
hope it's helpful for you
Explanation:
फैशन केवल कपड़े नहीं है, इसमें आभूषण, सामान, मेकअप, प्रौद्योगिकी, गैजेट्स और बहुत कुछ जैसी कई चीजें शामिल हैं। व्यक्ति जो कुछ भी पहनता है, वह उसके समाज, संस्कृति, धर्म और पेशे को दर्शाता है। वैसे, यह कहना गलत नहीं होगा कि फैशन ने वास्तव में कई देशों का चेहरा बदल दिया है।