Hindi, asked by tajbahuder786553, 8 months ago

आज समाज को सर्वाधिक आवश्यकता किसकी है​

Answers

Answered by shubhamvinay9
1

Answer:

युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। 'मेरा भारत महान' इस पंक्ति को सार्थक करने के लिए युवा पूरी तरह से प्रयासरत हैं।

Similar questions