आज तुम जैसे एक छोटे आदमी ने चितौड़ के मुकुट को संभाला है।एक तिनके ने राजसिहांसन को सहारा
या है।"
दीपदान-
-
लेखक- डॉ. रामकुमार
(i) वक्ता और श्रोता कौन है?
(ii) कथन का सन्दर्भ बताइए |
(iii) इस संवाद से श्रोता के व्यक्तित्व की किस विशेषता का पता चलता है? विस्तार से वर्णन करें ।
(iv) हमारे समाज में श्रम को लेकर जो विभाजन है उसके बारे में अपना विचार लिखिए |
Answers
आज तुम जैसे एक छोटे आदमी ने चितौड़ के मुकुट को संभाला है। एक तिनके ने राजसिहांसन को सहारा दिया है।
(i) वक्ता और श्रोता कौन है?
➲ वक्ता पन्ना धाय और श्रोता कीरत बारी है।
(ii) कथन का सन्दर्भ बताइए |
➲ कथन तब का है, जब पन्ना धाय कीरत बारी से टोकरी में उदयसिंह को छुपाकर ले जाने के लिये कहती है, ताकि बनवीर से उदयसिंह के प्राणों की रक्षा हो सके।
(iii) इस संवाद से श्रोता के व्यक्तित्व की किस विशेषता का पता चलता है? विस्तार से वर्णन करें ।
➲ इस संवाद से श्रोता की स्वामिभक्ति और एक मामूली व्यक्ति होने के बावजूद चित्तौड़ के उत्तराधिकारी के रक्षा करने में अपने योगदान देने की विशेषता का पता चलता है।
(iv) हमारे समाज में श्रम को लेकर जो विभाजन है उसके बारे में अपना विचार लिखिए |
➲ हमारे समाज श्रम को लेकर विभाजन की स्थिति है, और व्यक्तियों को उनके श्रमकार्य के अनुसार बांटकर जातियों का रूप दे दिया है। प्राचीन समय के संदर्भ में ये व्यवस्था उचित मानी जा सकती है, लेकिन आज के संदर्भ में ये व्यवस्था उचित नही है। श्रम के आधार पर लोगों का विभाजन नही हो बल्कि जो योग्य व्यक्ति का विभाजन उसकी योग्यता के आधार पर हो और वह अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार कोई भी श्रमकार्य करने को स्वतंत्र हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पन्ना धाय ने उदय सिंह को चित्तौड़ का सूरज क्यू कहाँ ? ( दीपदान )
https://brainly.in/question/18132138
दीपदान एकांकी की कथावस्तु।
https://brainly.in/question/10440797
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○