Hindi, asked by Ashutosh001, 1 year ago

आज दिन-प्रतिदिन सूचना और संचार माध्यम लोगों के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं। ऐसे में पत्र लेखन पीछे छूटता जा रहा है। पत्र लेखन का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Geekydude121
233
8/10 लाजपत नगर,
हाजीपुर, उत्तर प्रदेश, 232101

प्रिय मित्र,

मैं, आशा करता हूं कि तुम कुशल और स्वस्थ हो। मित्र बहुत खुशी की बात है आज हम डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके हैं। हमारा हर काम डिजिटल रुप से हो रहा है। हमारा फोन ही हमारा बैंक है जीवन का आधार है। परंतु अाज इसी संचार के कारण पत्र लेेखन का माध्यम हमसे दूर हो रहा है। हमें इसके महत्व को समझना होगा क्योंंकि आज भी कोई कार्यलयी क्षेत्र में कार्य के लिए पत्र लिखना होता है तब बहुत लोग लिख नहीं पाते हैं पढ़े-लिखे होने के नाते भी।
परंतु अगर हम इसे अपने अभ्यास में बनाकर रखेंगे तो पत्र लिखने में सुविधा होगा। इसलिए मित्र चलो आज से हम पत्र लेखन को अभ्यास में रखेंगे।

तुम्हारा मित्र
अभी।
Answered by ramsagarrathor387
5

Answer:

80/A

करण विहार दिल्ली 110086

मैं आशा करता हूं कि तुम स्वस्थ हो गया मित्र आजकल के इस दौर में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है हमारे फोन में ही बैंक मोबाइल रिचार्ज की सुविधाएं होने लगी है हमें पत्र लेखन का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे हमें पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहे

Similar questions