Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आज दिन-प्रतिदिन सूचना और संचार माध्यम लोगो के बीच लोकप्रिय होते जा रहे है | ऐसे मे पत्र लेखन छूटता जा रहा है | पत्र लेखन का महत्व बताते होए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
(Class 10 HINDI A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
56
१०,करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक : २३-०९-२०…

प्रिय मित्र सुरेश

आशा है कि तुम ठीक होगें। कल ही मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि जन्मदिन पर उपहार में मोबाइल फोन उपहार में मिला है। मोबाइल फोन के द्वारा तुम परिवार के हर सदस्य व मित्रों से जब चाहो हाल-चाल जान सकोगे। आजकल दिन-प्रतिदिन सूचना व संचार के माध्यम लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय होते जा रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग ने पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में ला दिया है ऐसे में अब पत्रों और लेखन बहुत कम हो गया है लेकिन पत्र लेखन में कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जो संदेश भेजने के अन्य साधनों में संभव नहीं है। पत्र में हम अपने विचारों को विस्तार से बता सकते हैं। पत्र में आप अपने भाव सोच-समझकर अच्छी भाषा में लिखने का पर्याप्त अवसर रहता है। पत्र से लिखने वालों की भावनाएं जुड़ी रहती है। पत्र को प्रमाण के रूप में लंबे समय तक रखा जा सकता है। कभी-कभी तो लोग पत्र के माध्यम से सदा के लिए मित्र बन जाते हैं। इस तरह पत्र लेखन का महत्व अब भी बना हुआ है।

आशा है कि तुम भी पत्र के महत्व समझते हुए भविष्य में पत्र लेखन को संचार का जरिया बनाए रखोगे। अपने पिताजी और माताजी को मेरा प्रणाम कहना व पिंकी को प्यार।


तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा में

तुम्हारा मित्र

कखग

Answered by unicornminna
1

Answer:

please karke me as branilest

Attachments:
Similar questions