आजादी से जुड़ीं एक कविता का आनंद लें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
हम पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे।
हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटोरी की मैदा से।
स्वर्ण-श्रृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूल,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले।
1. कविता में पंछी पिंजरे में खुश क्यों नहीं हैं?
2. पंछियों को स्वर्ण-कटोरी की अपेक्षा कड़वी निबौरी ही क्यों भाती है?
3. ‘आजादी सबको प्यारी है’ इस विषय पर अपने विचार लिखिए-
4. देश की आजादी को कायम रखने के लिए तथा देश की प्रगति के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Answers
Answered by
0
Answer:
927393u3ye9du9e8dish
Answered by
0
kwkeikrkrkrkrkktkfkgkgkfkfkkfsbsjudififigifktkktkt
ieiekrkrkkekrkrkrkr
Similar questions