Hindi, asked by anilpatel12345678com, 3 months ago

आजादी से पूर्व प्रमुख समाचार पत्र और पत्रिकाओं के नाम लिखिए​

Answers

Answered by kohinachandel07
0
  1. केसरी
  2. केसरी हिंदुस्तान
  3. केसरी हिंदुस्तान सरस्वती
  4. केसरी हिंदुस्तान सरस्वती हंस
  5. केसरी हिंदुस्तान सरस्वती हंस कर्मवीर आज
  6. केसरी हिंदुस्तान सरस्वती हंस कर्मवीर आज प्रदीप
  7. विशाल भारत
Answered by franktheruler
0

आजादी से पूर्व प्रमुख समाचार पत्र और पत्रिकाओं के नाम है :

  • केसरी
  • हिन्दुस्तान
  • कर्मवीर
  • हंस
  • विशाल भारत
  • आज
  • प्रताप
  • प्रदीप

  • आजादी से पूर्व पत्रकारिता के माध्यम से लोगों ने नई चेतना जागृत की जाती थी। पत्रकारिता , समाचार पत्र लोगों में देशप्रेम की भावना जगाने का एक माध्यम थे।
  • केसरी समाचार के संपादक बाल गंगाधर तिलक थे। लोकमान्य तिलक ने इस समाचार पत्र को 1881 में स्थापित किया था।
  • बाल गंगाधर तिलक भारत के महान स्वतंत्रता सैनानियों में से एक थे। वे गरम दल के समर्थक थे। उस वक़्त स्वतंत्रता कड़ लिए लड़ने वाले महान व्यक्तियों के दो गुट थे एक नरम दल को गांधीजी के समर्थक थे व अहिंसा के मार्ग से स्वतंत्रता प्राप्त करना चाहते थे। गरम दल ने से लोग थे जो मानते थे कि अहिंसा के मार्ग को अपनाकर स्वतंत्रता नहीं मिलेगी।

#SPJ3

Similar questions