Hindi, asked by chitranitin123, 9 months ago


आज देश में एक और क्रांति की आवश्यकता है
अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by ankit1725373
3

किसी भी देश में होने वाली क्रांति के बीज उस देश की जनता की स्थिति और मनोदशा में निहित रहते हैं। असंतोष को जन्म देने वाली भौतिक परिस्थितियॉ क्रांति हेतु आवश्‍यक पृष्‍ठभूमि तैयार करती हैं तथा बौद्धिक चेतना साधारन जन को उन परिस्थितियो से मुक्ति पाने हेतु प्रेरित करती हैं। ऐसी स्थिति में जब भी सरकार अथवा शासन के लिए पुरानी लीक पर चलना कठिन हो जाता है और वह सफल सुधार योजना द्वारा समयानुकूल नया पथ खोलने में असफल हो जाता है तथा असंतुष्‍ट वर्ग को अपनी ताकत का अहसास हो जाता है, तो देश में क्रांति का होना अनिवार्य हो जाता है।

 

क्‍या भारत में वर्तमान राजनैतिक, आर्थिक तथा सामाजिक परिस्थितियॉ एक क्रांति की आवश्‍यकता को इंगित कर रही हैं। आप अपने विचार प्रतिक्रिया के व्‍यक्‍त करें।

Similar questions