Hindi, asked by moizsonipat, 8 months ago

"आजादी तो आ गई मगर समस्या शेष
रजवाड़े थे कर रहे अद्भुत नखरे पेश,
सख्ती कर सबको भारत के साथ मिलाया
'लौहपुरुष सरदार नाम था किसने पाया?"​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

लौहपुरुष के रूप में पहचाने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का 31 अक्टूबर को जन्मदिन समग्र देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। देश उन्हें सरदार के नाम से जानता है और यह नाम उन्हें उनके बारडोली सत्याग्रह के दौरान स्थानीय लोगों ने दिया था।

Answered by adarshsrivastav99353
0

Answer:

आजादी तो आ गई मगर समस्या से इसका अर्थ है की आजादी तो मिल गई पर भी समस्या शेष है और रजवाड़ी कर रहे थे अद्भुत नखरे पे इसका अर्थ है कि जितने भी रजवाड़े थे एक अद्भुत नखरे पेश कर रहे थे पेश मतलब दिखा रहे थे। शक्ति कर सबको एक साथ मिलाया गार्थ है एक शक्ति के साथ सभी को संगठित किया । लोह पुरुष सरदार नाम था किसने पाया इसका अर्थ है लहू पुरुष सरदार का नाम किसने पाया।

Explanation:

यहांयहां पर यहां अर्थ है कि हमें जब आजादी मिल रही थी पर हमारा भारत कई भागों में विभाजित था जो इस पंक्ति से स्पष्ट होता है कि रजवाड़े कर रहे थे अद्भुत नखरे देश।जैसा कि आपको पता होगा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है ।

Similar questions