Hindi, asked by rameshgiri239, 3 months ago

आजादी वे ले आए तुम आजादी से प्यार करो पर भाषण तैयार करें​

Answers

Answered by bhatiamona
0

आजादी वे ले आए तुम आजादी से प्यार करो पर भाषण तैयार करें​ :

प्रिय भारतवासियों ,

हमारे भारत के जवान , सैनिक अपने जान की परवाह किए बिना हम सभी के लिए आजादी लेकर आए | हमें अपनी आजादी को संभाल कर रखना है | अपनी आजादी से प्यार करना है | अपनी आजादी को खोने नहीं देना है |

सैनिक कह के गए है कि हम तो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं , परन्तु हमारे बाद यह मैदान कभी सूना नहीं पड़ना चाहिए। तुम्हें अपने देश की रक्षा करनी है | अपने भारतमाता की रक्षा करनी है | भारतमाता पर कोई आंच नहीं आने देनी है | अपने देश की हर चीज की रक्षा करनी है | अपनी आज़ादी का कभी गलत इस्तेमाल नहीं करना है |

           अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल करके , अपनी आजादी को जीना है | बनाए गए नियमों का पालन करना है | अपनी आजादी से प्यार करना है |

Similar questions