Hindi, asked by alishanaaz3321, 10 months ago

आज वातावरण का क्ससंतुलन बिगडने का क्या कारण

Answers

Answered by dcharan1150
0

आज के वातावरण का संतुलन बिगड़ने का क्या कारण हैं ?

Explanation:

आज के वातावरण का संतुलन बिगड़ने का मूल कारण "प्रदूषण" हैं | प्रदूषण के कारण तालाब,झीलें और नदियां सुखी जा रही हैं जिससे जल चक्र पर काफी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं | इसके अलावा समय-समय पर इसके कारण सूखे भी झेलने पड़ रहें हैं |

प्रदूषण के कारण वातावरण में दिन व दिन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती ही जा रही हैं, जिससे धरती का तापमान बढ़ता जा रहा हैं | इससे समंदर का जल स्तर भी बढ़ रहा हैं | इसके कारण आगे आने वाले समय पृथ्वी की लगभग 570 नगर डूबने के कगार पर आ जाएंगे |

Similar questions