Hindi, asked by divyanshibhargava200, 1 month ago

आजकल बच्चे बचपन से दूर क्यों होते जा रही हैं उपाय और कारण बताएं​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

बचपन जिसमें बच्चे खूब खाते पीते हैं।खूब मस्ती करते हैं,और घूमते फिरते हैं। लेकिन आज बच्चों को बचपन से दूर करने वाले हम ही हैं।आज के माता-पिता बच्चों पर अपनी मर्जी थोपते हैं। यह करो ऐसा करो वैसा करो बच्चों को अपनी मर्जी से कोई भी काम नहीं करने दिया जाता है। दूसरे बच्चों से तुलना की जाती है। कि उसके बच्चे के तो 90 पर सेंट आ गए। तुम्हारे इतने कम कैसे रह गए। अब हर बच्चे का दिमाग एक जैसा तो नहीं होता है। आज हम बच्चों को बाहर खेलने की इजाजत भी नहीं देते है। मैं जानती हूं कि आज का समय खराब है।हम अपने बच्चों को बाहर अकेला नहीं छोड़ सकते हैं।लेकिन हम उन पर निगरानी रख कर उनको बाहर खेलने दे सकते हैं।जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। घर में रहने पर सारे दिन बच्चे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में ही लगे रहते हैं। आज के समय की जो सबसे बड़ी समस्या है वह है मोबाइल फोन।आज चाहे किसी भी उम्र का बच्चा हो,बच्चा क्या चाहे कोई बड़ा ही क्यों ना हो।सभी फोनों पर ही लगे रहते हैं, और बच्चे तो इस काम में सबसे आगे हैं।जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास अच्छे से नहीं हो पाता है।और हो अपने समय से पहले ही मैच्योर हो जाते हैं। तभी हमारे देश में बाल अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है।छोटी सी उम्र में ही आज हम बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। इतनी भारी-भरकम बैगों के साथ हम सभी ने अपने बच्चों को स्कूल जाते हुए देखा है।जिससे कहीं ना कहीं उनका मानसिक और शारीरिक विकास में अवरोध उत्पन्न होता है। चाहे बच्चे आपस में तुलना ना करें। लेकिन मां-बाप दूसरों के बच्चों से अपने बच्चों की तुलना जरूर करते हैं।जिससे बच्चों में हीन भावना पनपती है।और वह अपराध की ओर बढ़ता है ।छोटी सी उम्र से ही बच्चों पर टीचर और पढ़ाई का इतना दबाव पड़ता है।कई बार तो वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठते हैं ।अभी कुछ दिन पहले की ही बात है कि एक 10 साल के लड़के को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। तो यह सोचने वाली बात है कि 10 साल के बच्चे को इतनी ज्यादा टेंशन क्या रही होगी जो उसको हार्ट अटैक आ गया।

इसलिए सभी माता-पिता से मेरा विनम्र निवेदन है की प्लीज अपने बच्चों के बचपन को बचाए और उन्हें एक अच्छा और खुशियों से भरा बचपन दीजियेगा।

Similar questions