Hindi, asked by arunmundhra9838, 3 months ago

आजकल भिखारी रूप बदल-बदलकर बहुत धन एकत्र कर रहे हैं । इस विषय पर दो मित्रों के बीच पूर संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखो।
class 9 ​

Answers

Answered by svkenterpriss
4

Explanation:

आज आपके इस सवाल का जवाब ना दू ऐसा भी नही कर सकता और यदि जवाब दे देता हू तो एक राज जो सिर्फ मेरे अन्दर दफन है वो सार्वजनिक हो जाने से किसीको ठेस ना पहुचे।

ये बात उन दिनों की है जब मैं दिल्ली मे नौकरी करता था सन 2007-8 की बात है। तब पत्नी थी और वो भी एक प्राइवेट कंपनी मे जाब करती थी। अक्सर मैं लौटते समय उसे पिक कर लेता था और साथ मे सब्जी ले कर या खाना पैक करा कर लौटता था। जिस गली से मैं मुड़ कर अपने गंतव्य को जाता था, उस मोड़ पे एक बुढ़िया अपनी नातिन के साथ बैठी लोगों से भिक्षा मांगती थी। जिस दिन से मेरी नजर उस पडी मैं बरबस वहां रुकता और एक बिस्किट का पैकेट और पानी की बोतल खरीदता और उसे देता "अम्मा इसे नातिन को खिला देना" ये कह कर कुछ छोटे मोटे घर के जरूरी सामान लेता और चला जाता। ये सिलसिला महीनों चलता रहा। एक दिन मैंने उससे कहा "अम्मा नातिन को अपने साथ ना बैठाया करो ये अच्छा भी नहीं लगता है, साथ ही इसके अन्दर आप जो करते हो वही सोच आयेगी, उसके उपर ये नहीं सोच पायेगी " अम्मा ने उस दिन अपनी मजबूरियों के पुलिंदे से कुछ बाते हमसे शेयर की " बेटा इसका बाप बहुत निकम्मा है इसकी माँ को और इसे वो अक्सर पीटता रहता है। नतिनी सुबह से शाम तक मेरे साथ रहती है तो ये क्रम तो टूटता ही है, साथ यहाँ कुछ खाने को इसे मिल जाता है " फिर उसने कहा" बेटा कुछ पुराने कपड़े हो तो देना इसकी माँ के लिए"।

Answered by lakshaysoni01279473
1

Answer:

गाँव से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, दो मित्र वहाँ पीड़ितों की सहायता के लिए जाना चाहते हैं। उनके मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।

उत्तरः

अक्षर – नमस्ते संजीव! घबराए हुए कहाँ से भागे आ रहे हो।

संजीव – नमस्ते अक्षर! तुमने सुना नहीं शायद, रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

अक्षर – क्या जान-माल की ज़्यादा क्षति हुई है?

संजीव – हाँ, दो डिब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए हैं।

अक्षर – पर, अब तुम कहाँ जा रहे हो?

संजीव – मैं गाँववालों को खबर करने जा रहा हूँ।

अक्षर – मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूँ। मैं लोगों से कहूँगा कि यात्रियों के लिए कुछ आवश्यक सामान भी ले चलें।

संजीव – यह ठीक रहेगा।

अक्षर – मैं गोपी चाचा से कहता हूँ कि वे अपनी जीप से सबको ले चलें। उनकी जीप से घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया जा सकता है।

संजीव – डॉ. रमेश अंकल को भी साथ ले चलना। वे घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर सकेंगे।

अक्षर – तुम्हारा यह सुझाव बहुत अच्छा है।

संजीव – चलो, सबको लेकर वहाँ जल्दी से पहुंचते हैं।

Similar questions