आजकल भिखारी रूप बदल-बदलकर बहुत धन एकत्र कर रहे हैं । इस विषय पर दो मित्रों के बीच पूर संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखो।
class 9
Answers
Explanation:
आज आपके इस सवाल का जवाब ना दू ऐसा भी नही कर सकता और यदि जवाब दे देता हू तो एक राज जो सिर्फ मेरे अन्दर दफन है वो सार्वजनिक हो जाने से किसीको ठेस ना पहुचे।
ये बात उन दिनों की है जब मैं दिल्ली मे नौकरी करता था सन 2007-8 की बात है। तब पत्नी थी और वो भी एक प्राइवेट कंपनी मे जाब करती थी। अक्सर मैं लौटते समय उसे पिक कर लेता था और साथ मे सब्जी ले कर या खाना पैक करा कर लौटता था। जिस गली से मैं मुड़ कर अपने गंतव्य को जाता था, उस मोड़ पे एक बुढ़िया अपनी नातिन के साथ बैठी लोगों से भिक्षा मांगती थी। जिस दिन से मेरी नजर उस पडी मैं बरबस वहां रुकता और एक बिस्किट का पैकेट और पानी की बोतल खरीदता और उसे देता "अम्मा इसे नातिन को खिला देना" ये कह कर कुछ छोटे मोटे घर के जरूरी सामान लेता और चला जाता। ये सिलसिला महीनों चलता रहा। एक दिन मैंने उससे कहा "अम्मा नातिन को अपने साथ ना बैठाया करो ये अच्छा भी नहीं लगता है, साथ ही इसके अन्दर आप जो करते हो वही सोच आयेगी, उसके उपर ये नहीं सोच पायेगी " अम्मा ने उस दिन अपनी मजबूरियों के पुलिंदे से कुछ बाते हमसे शेयर की " बेटा इसका बाप बहुत निकम्मा है इसकी माँ को और इसे वो अक्सर पीटता रहता है। नतिनी सुबह से शाम तक मेरे साथ रहती है तो ये क्रम तो टूटता ही है, साथ यहाँ कुछ खाने को इसे मिल जाता है " फिर उसने कहा" बेटा कुछ पुराने कपड़े हो तो देना इसकी माँ के लिए"।
Answer:
गाँव से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, दो मित्र वहाँ पीड़ितों की सहायता के लिए जाना चाहते हैं। उनके मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।
उत्तरः