आजकल हम सब पर्यावरण में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण के बारे में चिंतित हैं आप अपने कस्बे गांव क्षेत्र के बारे में सोचिए कि ऐसे कौन से विभिन्न कारक हैं दिए गए फॉर्मेट के हिसाब से जो आपके क्षेत्र में प्रदूषण के लिए उत्तरदाई है पहला वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदाई कारक जल प्रदूषण के लिए उत्तरदाई कारक ध्वनि प्रदूषण के लिए उत्तरदाई कारक इन तीनों के बताइए
Answers
Answered by
1
Answer:
नदियों, तालाबों के जल एवं भूमिगत जल को तो मनुष्यों ने प्रदूषित किया ही है। प्रदूषित करने में इसने सागर के जल को भी नहीं छोड़ा। सागर किनारे कई स्थलों पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे सागर किनारे कई छोटी-बड़ी बस्तियां बस गई हैं। वहां के लोगों का जीवनयापन पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सामग्रियां बेचकर होता है। उन बस्तियों में किसी प्रकार के शौचालय की व्यवस्था नहीं है, अगर है भी तो वे सुचारू रूप से कार्यरत नहीं है, जिसके कारण बस्ती के लोग सागर के पानी में ही शौच करते हैं तथा घर के कुड़े-कचरे को भी सागर के जल में बहा देते हैं, जिससे सागर का जल प्रदूषित होता है।
Similar questions