Hindi, asked by sahib200804, 4 months ago

आजकल की युवा पीढ़ी कैसा खाना पसंद करती हैं और क्यों​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

वर्तमान दौर में युवाओं में फास्ट-फूड के प्रति तेजी से लगाव बढ़ रहा है। भागदौड़ भरी ¨जदगी में युवाओं पास इतना वक्त नहीं रह गया है कि वे सेहतमंद भोजन कर सकें और वे इधर-उधर कुछ भी खाकर अपना काम चला रहे हैं।

आधुनिक रहन-सहन और दौड़ धूप से भरी ¨जदगी में युवाओं के पास समय का अभाव है, इस व्यस्त ¨जदगी में सब कुछ फास्ट हो गया है और इसी जल्दबाजी ने उसे भोजन की एक नई शैली फास्ट फूड के प्रति युवाओं का लगाव बढ़ रहा है। आजकल युवा घर का खाना नापसंद करने लगे हैं और मौका मिलते ही वे बर्गर, चाऊमीन, एगरोल एवं पिजा खाना पसंद करने लगे हैं। आजकल शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के पसंदीदा भोजन में दाल, चावल, रोटी व सब्जी की जगह बर्गर, पिज्जा, फ्रेंच फ्राई, छोले-भटूरे, समोसे रोजमर्रा के भोजन में शामिल हो गए हैं।

Explanation:

Hope this helps you mate xD

Similar questions
Math, 10 months ago