Hindi, asked by rajeevyadavr4169, 6 months ago

आजकल पत्र लिखना कम क्यों हो गया है​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

Here's your answer!

Explanation:

आजकल पत्र लिखना कम इसलिए हो गया है क्योंकि आज के जमाने में अधिकतर लोग अपने संवाद तथा अपने विचारों को प्रकट करने के लिए मोबाइल फोन इंटरनेट का माध्यम लेते हैं। फैक्स ,ई-मेल इत्यादि तो अति सामान्य हो गए हैं। आजकल तो जमाना इतना आगे बढ़ गया है कि आजकल लोग फोन की जगह ज्यादातर व्हाट्सएप, फेसबुक, आदि से ही संपर्क बनाते हैं। और वैसे भी आजकल इंटरनेट की मदद से जीवन बहुत ही सरल हो गया है और आजकल फोन के माध्यम से हम जब कभी चाहे तो एक दूसरे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं चाहे वह कितनी दूर ही रहता क्यों ना हो। चाहे वह दुनिया के कोने में भी क्यों ना हो। परंतु पत्र से ऐसा संभव नहीं है क्योंकि पत्र को सही स्थान तक पहुंचने में बहुत वक्त लग जाता है और व्यक्ति के पास पत्र पहुंचने के बाद वह वापस जब पत्र लिखता है तो हम तक पहुंचने में भी बहुत देर हो जाती है। इस प्रकार केवल कुछ ही संवाद पहुंचाने के लिए अत्यधिक समय लग जाता है। और हम अपनी मूल संवाद कर ही नहीं पाते। इसलिए मोबाइल फोन का प्रयोग ज्यादा हो रहा है और पत्र लिखना बिल्कुल ही कम हो गया है।

Hope it helps...

Please Mark as Brainliest and follow me friend!!!

Answered by rahan12323
0
आजकल पत्र लिखना इसलिए बँध हो गया क्योंकि वे अपने सोच विचार फ़ोन से प्रकट कर देते हे
Similar questions
Math, 3 months ago