आजकल संदेश भेजने के लिए कौन - कौन से साधन उपलब्ध है?
Answers
Answered by
3
Answer:
आज के समय में संचार ने आधुनिक साधनों का आविष्कार कर लिया है | संचार के माध्यम से आज मनुष्य के जीवन में कुछ आसन हो गया है |
जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है|
मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |
कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है ।
संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ के माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं। संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |
Explanation:
Please Mark as Brainliest
Similar questions