Hindi, asked by adityaverma2234, 1 year ago

aajkal nakhro main cal karkhano ke Karan Jo pradushan ho raha hai uske khatron ko dekhte hue kisi dainik samachar Patra ke sampadak ko Patra likhiye



Answers

Answered by sssanjay1978
0

Explanation:

To

The head of Dainik samachar

Good morning sir

I beg to state that in rivers,ponds and lakes different types of chemical are throw and westage material. please talk to the chief minister of the area and said to him that stop it .

For this I shall be highly thankful to you.

Answered by Anonymous
1

१०, करोल बाग

नई दिल्ली।

दिनांक ३०, जुलाई २०१७

सेवा में,

दैनिक समाचार संपादक महोदय

अमर उजाला

दिल्ली

विषय: उद्योग-धंधों के कारण बढ़ते प्रदूषण के विषय में।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से जनता अधिकारियों द्वारा सरकार का ध्यान शहरों में कल कारखानों के कारण होने वाले प्रदूषण की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।

आज के आधुनिक युग में उद्योग धंधों का प्रसार हो रहा है। इनकी चिमनियों से निकलने वाले धुएं से वायु मंडल में प्रदूषण की मात्रा बहुत बढ़ गई है इसके अतिरिक्त औद्योगिक केंद्रों में मशीनों से निकलने वाले कचरे से भी वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ रहा है प्रदूषण चाहे कैसा भी हो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता है। वायु मंडल में शुद्ध वायु की कमी विभिन्न रोगों को जन्म देती है अपने शहर के चारों ओर स्थित अनेक उद्योग धंधों की चिमनियों से निकलने वाला धुआं तथा कोयले की राख आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।

मेरा मुख्यमंत्री, जिलाधीशों तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है कि वे इस ओर ध्यान दें तथा इस संबंध में आवश्यक तथा कठोर कदम उठाएं जिससे समस्या का उचित समाधान हो सके।

भवदीय

कखग

कृपया संपादक जी अपने पत्र समाचार पत्र में छप de

Similar questions