आकार के आधार पर उधोग कितने प्रकार के होते हैं ? वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
1
Explanation:
उत्तर- आकार के आधार पर उद्योग चार प्रकार के होते हैं-
(अ) वृहद् उद्योग- औद्योगिक इकाइयाँ जिनमें पूँजी निवेश 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक है, जैसे-टाटा आयरन स्टील कम्पनी।
(ब) मध्यम उद्योग- जिनमें कुल पूँजी निवेश 5 से 10 करोड़ रुपये के मध्य है, जैसे- चमड़ा उद्योग।
(स) लघु उद्योग- जिनमें कुल पूँजी निवेश 2 से 5 करोड़ रुपए तक है, जैसे- लाख उद्योग।
(द) कुटीर उद्योग- जिनमें पूँजी निवेश नाम मात्र का होता है तथा जो परिवार के सदस्यों की सहायता से चलाए जाते हैं। ग्राम में स्थित होने पर यह ग्रामीण उद्योग तथा नगर में स्थित होने पर नगरीय कुटीर उद्योग कहे जाते हैं।
please mark me a brainliest mark if answer is correct
Similar questions