आक्सीकरण अभिक्रिया का एक रासायनिक समीकरण लिखिए।
Answers
Explanation:
ऑक्सीकारक एवं अवकारक | Oxidizing and Reducing
कोई पदार्थ या तत्व को जब ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है या ऑक्सीजन प्राप्त कर लेता है तो उस पदार्थ या तत्व को आक्सीकृत पदार्थ या तत्व कहा जाता है ठीक इसके विपरीत जब कोई पदार्थ से ऑक्सीजन अलग होता है तो वह पदार्थ अवकृत कहलाता है।
अवकारक | reducing reagent
ऑक्सिकृत पदार्थ को अवकारक कहते है या दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि जिस पदार्थ या तत्वों का ऑक्सीकरण होता है वह पदार्थ अवकारक कहलाता है।
ऑक्सीकारक | reducing reagent
जिस पदार्थ का अवकरण हुआ हो या अवकृत हुआ है ऐसे पदार्थ ऑक्सीकरक कहलाता है। इसके निम्न उदाहरण है।
2H2 + O2 → 2H2O
हाइड्रोजन ऑक्सीजन. हाइड्रोक्लोरिक
ऊपर के रासायनिक समीकरण में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन एक दूसरे से मिलते हैं हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त करता है हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त कर अवकृत हो जाता है अतः हाइड्रोजन अवकारक है चूंकि ऑक्सीजन प्राप्त कर हीड्रोजन अवकृत हुआ है इसीलिए ऑक्सीजन एक ऑक्सीकारक है।
ऑक्सीकरण अवकरण या रेडोक्स रिएक्शन के अन्य उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं।
ZnO + C → Zn + CO
2PbO + C → 2Pb + CO2
➪ ऑक्सीकरण एवं अवकरण अभिक्रिया | Oxidation and Reduction reaction
➪ रेडोक्स रिएक्शन| Redox Reaction
यह रासायनिक अभिक्रिया का ही एक विशेष प्रकार है जिसके अंतरगत ऑक्सीकरण और अवकरण सदैव एक साथ साथ होते हैं यह दोनों अभिक्रियाओ के साथ साथ होने को रेडोक्स रिएक्शन कहते हैं।
➪ ऑक्सीकरण | Oxidation
जब किसी अभिक्रिया में किसी तत्व या यौगिक के साथ ऑक्सीजन का सहयोग या हाइड्रोजन का त्याग होता है तो ऐसे अभिक्रिया को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं।
(i) इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जब कार्बन को ऑक्सीजन की उपस्थिति में या वायु की उपस्थिति में जलाया जाता है तो वह ऑक्सीजन से संयोग कर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्माण करता है।
C + O2 → CO2
कार्बन ऑक्सीजन. कार्बन डाइऑक्साइड
ऊपर दिए हुए रासायनिक समीकरण से यह स्पष्ट है कि ऑक्सीजन का संयोग कार्बन के साथ हो रहा है अतः यह एक ऑक्सीकरण अभिक्रिया है और इस अभिक्रिया में कार्बन का ऑक्सीकरण हो रहा है।
(ii) इसी तरह सल्फर डाइऑक्साइड गैस का निर्माण गंधक को वायु में जलाने पर होता है इस अभिक्रिया के अंतरगत गंधक के साथ वायु में उपस्थित ऑक्सीजन के जुड़ने से गंधक का ऑक्सीकरण हो रहा है।
S + O2 → SO2
गंधक ऑक्सीजन. सल्फर डाइऑक्साइड
B . हाइड्रोजन का अलग होना
जब मैंगनीज डाइऑक्साइड के साथ सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल को गर्म किया जाता हौ इस अभिक्रिया में क्लोरीन गैस निकलती है इस रासायनिक समीकरण से यह स्पष्ट है कि अभिक्रिया के फलस्वरुप हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) में से हाइड्रोजन का निष्कासन हुआ है अतः इस अभिक्रिया में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(HCl) का ऑक्सीकरण हो रहा है।
4HCl + MnO2 → MnCl2 + H2O + Cl2↑
हाइड्रोक्लोरिक क्लोरीन. हाइड्रोक्लोरिक जल सल्फर
➪अवकरण | Reduction
अवकरण अभिक्रिया के फलस्वरुप किसी भी तत्व या योगिक के साथ हाइड्रोजन का संयोग या ऑक्सीजन का निष्कासन होता है । जो अभिक्रिया ऑक्सीकरण अभिक्रिया का बिल्कुल विपरीत है।
A . तत्वों के साथ हाइड्रोजन का संयोग
जल के बनने के लिए ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन का अभिक्रिया होना अति आवश्यक है इस प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस के बीच विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है जो अभिक्रिया अवकरण अभिक्रिया का एक बहुत ही सामान्य उदाहरण है और ऑक्सीजन के अवकरण होने के फलस्वरुप ही जल का निर्माण होता है।
2H2 + O2 → H2O
हाइड्रोजन ऑक्सीजन. जल
जब क्लोरीन और हाइड्रोजन परस्पर एक दूसरे से संयोग करते हैं तो हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का निर्माण होता है इस अभिक्रिया के अंतर्गत क्लोरीन का हाइड्रोजन के साथ जुड़ना, जो प्रदर्शित करता है कि अभिक्रिया में क्लोरीन का अवकर हो रहा है।
H2 + Cl2 → 2HCl
हाइड्रोजन क्लोरीन. हाइड्रोक्लोरिक
FOLLOW ME
ऑक्सीकरण एक परमाणु, अणु या आयन रासायनिक प्रतिक्रिया में एक या अधिक इलेक्ट्रॉनों को खो देता है।
Explanation:
- रेडॉक्स एक प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया जिसमें परमाणुओं की ऑक्सीकरण अवस्थाएँ बदल जाती हैं
- रेडॉक्स प्रतिक्रियाओं को रासायनिक प्रजातियों के बीच इलेक्ट्रॉनों के वास्तविक या औपचारिक हस्तांतरण की विशेषता होती है, सबसे अधिक बार एक प्रजाति ऑक्सीकरण से गुजरती है जबकि दूसरी प्रजाति में कमी आती है।
- जब ऑक्सीकरण होता है, तो रासायनिक प्रजातियों की ऑक्सीकरण अवस्था बढ़ जाती है।
आक्सीकरण अभिक्रिया →
हाइड्रोजन को हटाना →