Biology, asked by shaikaman7930, 1 year ago

आक्सी श्वसन और अनाक्सी श्वसन में अंतर बताइये?

Answers

Answered by BinDaSSgirL01
12
\huge\mathfrak{Answer:}

Selection of respiratory protection for Pollution hazards is typically based upon the airborne concentration of the substance that the wearer is exposed to, fit of the respirator and the hazard exposure limit of that substance.

______________

HOPE IT HELPS ❤️❤️
Answered by GauravSaxena01
18

Explanation:

अनाक्सी श्वसन :-

कुछ निम्न कोटि के जीवो जैसे जीवाणुओं यीस्ट परजीवी कृर्मी एस्केरिस फैसिओला hepatica taenia solium तथा कुछ जंतु ऊतको जैसे पेशियों में ग्लूकोज के विघटन की क्रिया ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होती है। पता ऐसे अनोखी अथवा वाइब्रेशन कहते हैं इस क्रिया में ग्लूकोज के आंशिक विघटन से Ethyl alcohol तथा lactic acid का निर्माण होता है तथा कुछ ऊर्जा मुक्त होती है। इसमें भोज्य पदार्थों का अपूर्ण ऑक्सीकरण होता है।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O (glucose + oxygen -> carbon dioxide + water).

आक्सी श्वसन:-

ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को ऑक्सी कहते हैं अधिकांश प्राणियों में ऑक्सी श्वसन ही होता है ऑक्सी श्वसन‌ द्वारा भोज्य पदार्थों का पूर्ण क ऑक्सीकरण होता है जिसके फलस्वरूप कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनता है एवं काफी मात्रा में ऊर्जा भी निकलती है ग्लूकोज के एक अणु के ऑक्सीकरण से 673 किलो कैलोरी ऊर्जा मुक्त होती है इस प्रकार जंतुओं में होने वाले ऑक्सी तथा अवायवीय श्वसन हेतु ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं कार्बन डाइऑक्साइड का निश्चित होना अत्यंत आवश्यक है जिसके कारण से ऑक्सीजन प्राप्त करके उसका उपयोग ऊर्जा उत्पादन हेतु भोजन करते हैं तथा इस प्रक्रिया में उत्पन्न हुई कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर से बाहर निकालते हैं।

C6H12O6 (s) + 6 O2 (g) → 6 CO2 (g) + 6 H2O (l) + heat

C6H12O6 (s) + 6 O2 (g) → 6 CO2 (g) + 6 H2O (l) + heatΔG = −2880 kJ per mol of C6H12O6

============

@GauravSaxena01

Similar questions