Science, asked by vaibhav00000198, 5 months ago

आकाश गंगा का आकार कैसा है​

Answers

Answered by jhanvichampawat
3

आकाश गंगा या क्षीरमार्ग उस आकाशगंगा (गैलेक्सी) का नाम है, जिसमें हमारा सौर मण्डल स्थित है। आकाशगंगा आकृति में एक सर्पिल (स्पाइरल) गैलेक्सी है, जिसका एक बड़ा केंद्र है और उस से निकलती हुई कई वक्र भुजाएँ। हमारा सौर मण्डल इसकी शिकारी-हन्स भुजा (ओरायन-सिग्नस भुजा) पर स्थित है। क्षीरमार्ग में १०० अरब से ४०० अरब के बीच तारे हैं और अनुमान लगाया जाता है कि लगभग ५० अरब ग्रह के होने की संभावना है, जिनमें से ५० करोड़ अपने तारों से 'जीवन-योग्य तापमान' की दूरी पर हैं।[1] सन् २०११ में होने वाले एक सर्वेक्षण में यह संभावना पायी गई कि इस अनुमान से अधिक ग्रह हों - इस अध्ययन के अनुसार, क्षीरमार्ग में तारों की संख्या से दुगने ग्रह हो सकते हैं।[2] हमारा सौर मण्डल आकाशगंगा के बाहरी इलाक़े में स्थित है और उसके केंद्र की परिक्रमा कर रहा है। इसे एक पूरी परिक्रमा करने में लगभग २२.५ से २५ करोड़ वर्ष लग जाते हैं।

Explanation:

I hope it helps you...

Answered by varadbhoj
0

Answer:

Galaxies are mainly of four types:

Elliptical galaxies : These galaxies are oval in shape. For e.g : M87 (NGC 4486).

Spiral galaxies : These galaxies are mainly circular in shape and have a lot of arms stretched till the far end of galxies : For e.g : The Milky Way.

Barred-Spiral : These are spiral galaxies but with two arms in opposite direction. This galaxy looks like a garden sprinkler. For e.g : M61 (SABbc).

Irregular galaxies : Most probably these talkies are a stellar cloud. They are of indefinite shape. For e.g : Small and Large Megalomanic clouds.

Similar questions