आकाश का साफा बाँधकर
सूरज की चिलम खींचता
बैठा है पहाड ;
घुटनों पर पडी है
पलाश के जंगल की अँगीठी
अंधकार दूर पुर्व में
सिमटा बैठा है भेडो के गल्ले -सा ।
1.कदि को घडाड कैसा प्रतीत हो रहा है?
3.पलात्र के जंगल कैसे प्रकार प्रतीत हो रहें है ?
5 पूर्व दिशा के अंधकार की तुलना किससे की गई है ?
2. नदी की एकरुपता किससे स्थापित की गई है ?
4. कवि को आकाश किसके समान प्रतीत होता है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
1.कवि को पहाड सूरज की चिलम खीचता प्रतित हो रहा है ।
3.पलाश की जंगल अँगीठी जैसा प्रतित हो रहा है ।
Similar questions
Math,
6 hours ago
Math,
6 hours ago
World Languages,
6 hours ago
Environmental Sciences,
12 hours ago
English,
8 months ago