आकाश को सात सीढ़ियाँ
दिए गए संकेत को ध्यान से पढ़िए तथा अपनी कल्पना के आधार पर कहानी लिया।
। बारिश का ।।। लेते हुए जा रहा था। त।।
।
।
। । ।
।
Answers
दिए गए संकेतो के आधार पर कहानी इस प्रकार है
Explanation:
एक दिन की बात है हमारे शहर में बहुत तेज बारिश हो रही थी। मैं अपने विद्यालय से घर आ रहा था तभी मैंने पाया कि रास्ते में बारिश के चलते एक व्यक्ति की साइकिल फिसल गई और एक आदमी जमीन पर गिरा हुआ था। उसे देख कुछ लोग अपना छाता ले उसे उठाने के लिए आए।
मैं भी वहां जाकर खड़ा हो गया और उनसे पूछने लगा कि आप ठीक हैं या नहीं। उस व्यक्ति ने अपनी साइकिल के पास पड़े एक बैक्से की तरफ इशारा किया। जब मैंने वह बक्सा खोला तो पाया उसमें दो छोटे पिल्ले थे।
हमने उनसे पूछा कि आप इन्हें कहां ले जा रहे थे तो उन्होंने हमें जवाब दिया कि मैं कुत्ते बेचता हूं और यही मेरी रोजमर्रा का सहारा है। आज बारिश के चलते मेरी कमाई नहीं हो पाई है जिस वजह से मेरे बच्चे घर पर भूखे सोएंगे।
यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने अपने बैग से पैसे निकाल कर उन्हें दे दिए और एक पीला ले लिया। उस पिल्ले को मैं अपने घर ले आया और अपने साथ रखने लगा। कुछ समय बीता और वह पीला बड़ा होने लगा और मेरा एक अच्छा दोस्त बन गया। देखते ही देखते वह घर के सभी सदस्यों के साथ घुलमिल गया।
एक दिन हमारे घर की लाइट चली गई तो हमारे घर में कुछ और घुस आए चूँकि हम सब सो रहे थे टाइगर उन चोरों पर जोर जोर से भौंकने लगा।
जब हम लोग अपने अपने कमरे से बाहर निकल कर आए तो हमने देखा कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं हमने झट से पुलिस को फोन किया और इतने में वे चोर भाग निकले।
घर के सभी सदस्यों ने टाइगर का शुक्रिया अदा किया और उसे खूब शब्बाशी दी।
ऐसी और कहानियां पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
आजादी की चाह
https://brainly.in/question/13615982