Hindi, asked by rathoranil2309, 2 months ago

आकाश में घन कोहरे से तात्पर्य है
(i) आकाश में बादल छाएँ है
(11) आकाश में घना कोहरा है
चारो तरफ निराशा का वातावरण है
(iv) अभी सूर्य उदय नही हुआ है​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है, विकल्प...

➲ चारो तरफ निराशा का वातावरण है

व्याख्या:✎...

आकाश में घन कोहरे से तात्पर्य है कि चारों तरफ निराशा का वातावरण छाया है।

‘मत कहो आकाश में कोहरा घना है’ कविता में कवि दुष्यंत कुमार अपने मन की निराशा व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यह मत समझो कि आकाश में कोहरा घना है, ये किसी की व्यक्तिगत आलोचना है, सूरज हमने नहीं देखा सुबह से, क्या करेंगे सूरज को क्या देखना है। अर्थात चारों तरफ निराशा का वातावरण छाया हुआ है और हमें आशा रूपी सूरज के दर्शन भी नहीं हुए हैं। आशा रूपी सूरज देख कर भी क्या करेंगे क्योंकि स्थिति जस की तस रहनी है यानि हालात सुधारने नहीं हैं। कवि के मन में गहरी निराशा व्याप्त है, और उन्हे सड़ी-गली व्यवस्था के सुधरने की कोई आशा नजर नही आती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions